Related Articles
आजमगढ़ में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फर्जी तरीके से 80 लाख रुपये का लोन दिलाने के मामले में 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के दलसिंगार नगर मुहल्ले की निवासी रागिनी कपूर ने बताया कि वह 2011 से महिलाओं का एक स्वयं सहायता समूह चला रही हैं। हाल ही में, कुछ लोग जो सिधारी थानाक्षेत्र के जाफरपुर मुंडा निवासी थे, उन्होंने रागिनी और उनके समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें लोन दिलवाने का भरोसा दिया। इन लोगों ने उन्हें और उनकी महिलाओं को यह झांसा दिया कि उनके समूह को करोड़ों रुपये का लोन स्वीकृत करवा दिया जाएगा।
इसके बाद, बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से महिलाओं के हस्ताक्षर वाले चेक के माध्यम से सारा लोन विभिन्न फर्मों के जरिए हड़प लिया गया। महिलाओं को बार-बार बैंक बुलाकर लोन स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया, जबकि लोन पहले ही पास कर लिया गया था। जब महिलाओं ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।