
मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में साइबर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी अब लोगों को फंसाने के लिए एक नया तरीका अपनाने लगे हैं, जिसे “APK File Scam” कहा जा रहा है। इसके तहत, लोग शादी का आमंत्रण, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना के नए रजिस्ट्रेशन के नाम पर APK फाइल भेजकर ठगी का शिकार बन रहे हैं।