Breaking News

CG धोखाधड़ी खबर: नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Fraud News: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। यह घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक, यशवंत बंजारे निवासी पचरी ने 10 फरवरी 2023 को शिवरीनारायण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यशवंत ने बताया कि आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप, जो गंगाजल थाना नवागढ़ का निवासी है, ने उसके मामा धरम वर्मा का हवाला देते हुए यह कहा कि वह मुंबई में रहता है और एनएमडीसी स्टील प्लांट जगदलपुर के ज्वाइनिंग डायरेक्टर से उसकी अच्छी जान पहचान है। इसी बहाने उसने यशवंत, उसके भाई और चाचा के लड़के से मिलकर कुल 20 लाख रुपये की मांग की थी।

आरोपी की बातों में आकर यशवंत और उसके परिवार ने 16 लाख 15 हजार रुपये विभिन्न किस्तों में नगद और फोन पे के माध्यम से दे दिए। इसके बाद आरोपी ने 8 जनवरी 2023 को उन्हें गुजरात में इंटरव्यू के लिए बुलाया, लेकिन वह इंटरव्यू नहीं हुआ। पूछने पर आरोपी ने कहा कि बाद में इंटरव्यू होगा और उन्हें वापस भेज दिया। जब नौकरी नहीं मिली, तो रुपये वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगे।

इस मामले की रिपोर्ट पर आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। आरोपी को 11 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। मुख्य आरोपी धरम वर्मा फरार था, जिसे 22 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

About admin

Check Also

रायपुर में इनोवा कार से मिले 4.5 करोड़ रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस भी हैरान, रकम कहां से आई और कहां जा रही थी – अब तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?