जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौसम फिर से ठंडा हो गया है। आज सुबह तापमान गिरने से ठंड का असर दिखा और घरों से बाहर निकले लोग कांपते नजर आए। राज्य के कई इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया।
मौसम विभाग का कहना है कि कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी का असर अब राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। आने वाले दिनों में तापमान और गिरने से ठंड बढ़ने की संभावना है। कई जगहों पर घना कोहरा छाने की भी संभावना है।
माउंट आबू में सबसे ज्यादा सर्दी
हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे तेज ठंड पड़ी, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अन्य स्थानों में फतेहपुर में 8 डिग्री, जालौर में 9.5 डिग्री और सीकर, उदयपुर, करौली में 10-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, चूरू में 11 डिग्री, अलवर में 10.5 डिग्री, और बाड़मेर में 14 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहा।
जयपुर और अन्य जिलों का हाल
जयपुर में सुबह और शाम सर्दी तेज हो गई है। वहीं, दिन और रात का तापमान अजमेर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर जैसे जिलों में थोड़ा बढ़ा है। बीकानेर, धौलपुर और चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
अगले 3-4 दिन ऐसा ही मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। सुबह-शाम सर्दी तेज होगी और दिन में धूप खिली रहेगी। 27-28 नवंबर को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे उत्तरी जिलों में कोहरा छाने की संभावना है।