Related Articles
भरतपुर के डीग स्थित लाला मनोहरलाल खण्डेलवाल राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया।
स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल
जानकारी के मुताबिक, खाना खाने के बाद पहले कक्षा 11वीं की छात्रा रवीना की तबीयत बिगड़ी। इसके कुछ देर बाद ही उसकी कक्षा की अन्य तीन छात्राओं गुंजन, टीना और तमन्ना को भी पेट दर्द और घबराहट की शिकायत होने लगी। इसके बाद छात्राओं को तुरंत राजकीय अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के बाद छात्राओं की स्थिति ठीक
टीना और तमन्ना को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन उन्हें घर ले गए, जबकि रवीना और गुंजन को उनके अभिभावक उपचार के लिए भरतपुर ले गए। स्कूल में अचानक घटी इस घटना के बाद अन्य छात्राओं के बीच चिंता का माहौल बना रहा, लेकिन खबर लिखे जाने तक सभी छात्राओं की तबीयत ठीक बताई गई है।