Related Articles
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बसना (अरेकेल) में एक दुखद सड़क दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद परिजनों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर नेशनल हाइवे-53 पर छुईपाली टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दुर्घटना के समय तीनों युवक सरायपाली से बढ़ई का काम कर अपने घर लौट रहे थे। पिकअप वाहन ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में अजय उर्फ मुकेश साहू, प्रशांत बारीक और दुखनाशन बारीक की मौत हो गई।
घटना के बाद, परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मुआवजा राशि पर अड़े रहे। अंततः, बातचीत के बाद प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपए मुआवजा देने की बात हुई।
पिछले दो दिन में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना थी, जिसमें पांच लोगों की जान गई। एक दिन पहले ही पटेवा थाना क्षेत्र में एनएच-53 पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई थी।