PM Modi Delhi Mumbai expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करने वाले हैं। राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में भी आपसी कलह नजर आने लगी है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लगे पोस्टर्स से राजस्थान के कद्दावर नेता और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चेहरा भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर से गायब दिखा, राजस्थान की बीजेपी इकाई ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की हैं, हालांकि, इसी तैयारियों के बीच भी पार्टी के अंदर की बात सामने आ गई है पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लगे पोस्टर्स से राजस्थान के कद्दावर नेता और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चेहरा भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर से गायब होना बहुत बड़ी बात है।
पोस्टर से किरोड़ी लाल मीणा की तस्वीर गायब (PM Modi Delhi Mumbai expressway)
बीजेपी की पोस्टर से अपने नेता किरोड़ी लाल मीणा की तस्वीर गायब पाने के बाद समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। इस पोस्टर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, गुलाब चंद कटारिया और वसुंधरा राजे की तस्वीर दिख रही है. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा इस पोस्टर से गायब हैं, बताया जा रहा है कि दौसा से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा और किरोड़ी लाल मीणा के आपस की लड़ाई की वजह से उनकी तस्वीर पोस्टर से हटा दी गई है।
किरोड़ी लाल मीणा का घर दौसा है, उनका यहां अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है, लेकिन कार्यक्रम से पहले जनसभा की जगह को बदलने और पोस्टर से चेहरा गायब होने से बीजेपी के अंदर की कलह सामने आ गई है। सतीश पूनिया पर किरोड़ी के समर्थकों ने अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका मानना है कि किरोड़ी लाल मीणा को पूनिया के कहने पर ही पोस्टर में जगह नहीं मिली है।