जयपुर: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज होने को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है। अब नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल भी उनके समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए किरोड़ीलाल मीणा का बचाव किया है।
हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनका सवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से है कि जयपुर के महेश नगर थाने में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला किसके कहने पर दर्ज किया गया?
उन्होंने कहा कि राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि राज्य की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एसओजी कर चुकी है। ऐसे में, इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रही छात्रा को पुलिस द्वारा जबरन घर से उठाने के मामले में जानकारी लेना कौन सा “राजकार्य में बाधा” है?
बेनीवाल ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा है कि “सरकार मेरी है, तो क्या मैं अन्याय सहन करूंगा?” इससे साफ है कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के कथनी और करनी में अंतर है। एसओजी, पुलिस मुख्यालय और एडवोकेट जनरल भी इस भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुके हैं, लेकिन सरकार चुप है। इससे भाजपा का दोगलापन उजागर होता है।