Sikar News: शेखावाटी क्षेत्र में अगले साल तक 2500 करोड़ रुपये से सड़क परियोजनाओं के जरिए महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर में आयोजित निवेशक सम्मेलन में इस परियोजना का ऐलान किया। इन नई सड़क परियोजनाओं से सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नीमकाथाना के लोग लाभान्वित होंगे।