Related Articles
पाली न्यूज: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को पाली जिले के मुंडारा गांव पहुंचे। वे जयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर सुबह 11:51 बजे मुंडारा हेलीपैड पर उतरे।
हेलीपैड पर हुआ स्वागत
मुंडारा हेलीपैड पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान विधि और संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल और मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया। बाली विधायक राणावत भी जयपुर से उनके साथ आए। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर मौजूद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
राज्यमंत्री देवासी के घर पहुंचे सीएम
हेलीपैड से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर पहुंचे। उन्होंने देवासी की माताजी दौली बाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक वहां रुके।
हेलीपैड लौटने के लिए रवाना
राज्यमंत्री देवासी के घर से हेलीपैड की दूरी लगभग 1 किलोमीटर थी। श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री वापस हेलीपैड के लिए निकल गए।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस दौरान मुंडारा हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एडीएम बाली शैलेन्द्र सिंह, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव, जिला प्रमुख रश्मि सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।