Related Articles

CG News: बलदाऊ किचन केयर नामक दुकान में गैस सिलेंडर की खरीद-बिक्री होती थी और किचन के उपकरण भी सुधारे जाते थे। इसके अलावा, यहां पर गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग का कारोबार भी चल रहा था।
दोपहर के समय दुकान के संचालक बलदाऊ यादव एक सिलेंडर में गैस भर रहे थे। तभी 16 वर्षीय ओम यादव भी काम कर रहा था और हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे सिम्स रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद बलदाऊ दुकान बंद कर वहां से फरार हो गया। पुलिस को अभी तक इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है, और न ही कोई शिकायत दर्ज की गई है। सरकंडा थाना प्रभारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
अवैध रिफिलिंग का कारोबार जारी:
शहर में कई जगहों पर गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग हो रही है। घरेलू सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का काम खुलेआम चल रहा है, लेकिन खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।