भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 53वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। यह प्रतियोगिता BSF द्वारा आयोजित की जाती है और यह एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता मानी जाती है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन BSF क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम कुंवर ने युद्ध के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सपोर्ट वेपन और तोपखानों के महत्व को बताया।
यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर तक आयोजित होगी और इसमें BSF के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के समापन पर, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा।
शुभारंभ के पहले दिन ही पूरा किशनगढ़ क्षेत्र तोपखानों के धमाकों से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में BSF के अन्य अधिकारी और जवान भी उपस्थित थे।