मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। वे विधानसभा में टोंटी लेकर पहुंचे और जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और उनके प्रस्तावों को स्वीकृति नहीं मिल रही है। इसके विरोध स्वरूप सभी कांग्रेस विधायक ने तय किया है कि वे अपनी तनख्वाह नहीं लेंगे और वेतन वापस करने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा।
उमंग सिंघार ने जल जीवन मिशन योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने जो वादा किया था कि घर-घर पानी मिलेगा, उसमें नलों से केवल हवा आ रही है, पानी नहीं। उन्होंने कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, और 40 फीसदी कमीशन का खेल चल रहा है।
इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पहले महिलाओं को पानी लेने के लिए पांच-पांच किलोमीटर जाना पड़ता था, अब सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही है।