Related Articles
होली के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक दुःखद घटना हुई है। भस्म आरती के दौरान आग लगने से कम से कम 14 लोगों के चोट लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को “दुखद” बताया और पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगी। उज्जैन जिला कलेक्टर ने बताया, “होली के जश्न मनाने के लिए गुलाल फेंका जा रहा था, जिससे कुछ गुलाल पूजा थाली पर गिर गया और आग फैल गई। आग को तत्काल कंट्रोल किया गया। 14 लोगों, जिनमें पूजारियों और सेवकों भी थे, जले। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में संज्ञान लिया गया। उनमें से आठ को इंदौर भेज दिया गया है। स्थिति अब सामान्य है और मंदिर में दर्शन जारी है।”
जिला अधिकारी यह जांच रहे हैं कि क्या गुलाल में कोई ऐसा रासायन था जो आग को ऐसे फैलाने का कारण बन सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेश जारी किया है।
कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा, “उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना बेहद दुःखद है। मैं इस हादसे में घायल सभी भक्तों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में लगा है।”