Related Articles
रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन क्षेत्र के छतवा गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार को एक हाथी का शव पाया गया। इस जानकारी के मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच की। पोस्टमार्टम के बाद शव को वहीं दफना दिया गया। हाथी की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, और वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
यह हाथी झारखंड से अपने दल से बिछड़कर कन्हर नदी के रास्ते छतवा गांव पहुंचा था और आसपास के जंगल में घूम रहा था। वन विभाग की टीम अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारण का पता चल सके।
सूरजपुर में हाथी ने भैंसों पर किया हमला
उधर, सूरजपुर जिले में भी हाथियों का उत्पात जारी है। मोहनपुर क्षेत्र में एक हाथी ने घर के बाहर बंधी चार भैंसों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक भैंस की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में 7-8 हाथियों का दल प्रतापपुर के बोझा क्षेत्र से मोहनपुर की ओर आ पहुंचा था। इनमें से अधिकांश हाथी खड़गवां लौट चुके थे, लेकिन एक हाथी अभी भी भटकते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच गया और भैंसों पर हमला कर दिया। वन विभाग ने लोगों को हाथियों से सतर्क रहने के लिए जागरूक करने के प्रयास किए हैं।