Related Articles
महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) 1 जुलाई 2024 से चल रही है। इस योजना का लाभ अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल चुका है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना को लेकर नई जानकारी दी है।
अब तक 5 किस्तों का भुगतान पूरा
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 5 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। महिलाओं को अब दिसंबर महीने की छठी किस्त का इंतजार है, जिसे जल्द ही उनके खाते में भेजा जाएगा।
अक्टूबर में मिली थी एडवांस किस्त
महाराष्ट्र सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले अक्टूबर में ही नवंबर की किस्त का एडवांस भुगतान कर दिया था। अब महिलाओं को दिसंबर की किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि सभी योजनाएं जारी रहेंगी और दिसंबर की किस्त सत्र खत्म होते ही महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी।
क्या 2100 रुपये मिलने शुरू होंगे?
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महायुति गठबंधन ने वादा किया था कि लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 2100 रुपये की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला आगामी बजट के बाद लागू होगा। फिलहाल महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये ही दिए जाएंगे।
योजना के लिए 1400 करोड़ रुपये का प्रावधान
हाल ही में सरकार ने अनुपूरक बजट में लाडली बहना योजना के लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे यह साफ है कि योजना को जारी रखने और महिलाओं को समय पर भुगतान देने की पूरी तैयारी की गई है।