तेल और गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। नए दामों के अनुसार, आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31.50 रुपए सस्ता हो गया है। इससे अब बाजार में कॉमर्शियल सिलेंडर 1818 रुपए की जगह 1786.50 रुपए में मिलेगा। पहले कंपनियों ने मार्च में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए की वृद्धि की थी।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी स्थिर: 806 रुपए तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। अब भी बाजार में घरेलू गैस सिलेंडर 806 रुपए में ही मिलेगा।
राजस्थान में 1.75 करोड़ से अधिक उपभोक्ता राजस्थान में तीनों तेल और गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कमी की थी।