Related Articles
बाघ की मौत से दुखद खबर
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से एक और बुरी खबर सामने आई है। सोमवार को एक युवा बाघ टी-2309 की मौत हो गई।
कहां मिला बाघ का शव?
- बाघ का शव आरओपीटी रेंज के आमा घाटी वन क्षेत्र में मिला।
- सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
पोस्टमार्टम और जांच
- बाघ का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड, वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
- पोस्टमार्टम के दौरान रणथम्भौर के सीसीएफ अनूप के आर, उपवन संरक्षक रामानंद भाकर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संघर्ष की आशंका
- जहां शव मिला, वह इलाका शक्तिशाली बाघों जैसे टी-120 (गणेश) का मूवमेंट क्षेत्र है।
- बाघ की गर्दन पर चोट और घाव के निशान मिले हैं।
- प्रथम दृष्ट्या यह मामला आपसी संघर्ष (टेरिटोरियल फाइट) का लग रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मुख्य वन संरक्षक अनूप के आर ने बताया कि बाघ की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
रणथम्भौर में बाघों के बीच इलाकों को लेकर संघर्ष एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है।