Related Articles
पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने दूदू जिले को निरस्त करने के खिलाफ विरोध जताते हुए राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायत से सीधे जिला बने दूदू को निरस्त कर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है।
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में नागर ने भाजपा सरकार और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार पुनर्विचार नहीं करती है, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। पहले दूदू और फिर बाद में जयपुर तक जाम किया जाएगा।
नागर ने यह भी बताया कि सरकार ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 60 अंग्रेजी स्कूलों को भी निरस्त कर दिया है। इसके अलावा, किसानों का बीमा भुगतान, मनरेगा और पेंशन जैसी कई योजनाओं को रोका गया है, जिससे दूदू की जनता परेशान हो रही है।
उन्होंने कहा कि बिना किसी परीक्षण के 16 माह पहले बनाए गए दूदू जिले को निरस्त कर दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।