मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच तकरार तेज हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सिंधिया को ‘भगौड़े राजाजी’ करार देते हुए कहा कि जितनी जल्दी वे यह समझ जाएंगे, उतना ही अच्छा होगा।
सिंधिया का राहुल गांधी पर हमला
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सोच संकीर्ण है और उन्होंने राजपरिवारों की भूमिका को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजपरिवारों ने भारत में समानता और समावेशी विकास की नींव रखी थी।
सिंधिया ने कांग्रेस पर तानाशाही का आरोप लगाया
सिंधिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तानाशाही विचारधारा को बढ़ावा दिया था, जबकि राजपरिवारों ने सामाजिक न्याय की नींव रखी थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे गायकवाड़ महाराज और अन्य राजपरिवारों ने बहुजनों के लिए शिक्षा और आरक्षण की व्यवस्था शुरू की थी।
जीतू पटवारी का पलटवार
जीतू पटवारी ने सिंधिया पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सिर्फ जनता ही राजा है। उन्होंने सिंधिया को ‘भगौड़े राजाजी’ कहा और कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि अब ‘राजशाही’ का नहीं बल्कि ‘लोकशाही’ का दौर है। पटवारी ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने सिंधिया को ‘महा-राज़’ बना दिया है।