जयपुर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 के दौरान लेखिका, शिक्षिका और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने लेखिका मेरू गोखले के साथ चाइल्ड विदइन सेशन में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और साधारण जीवन को लेकर खास बातें साझा कीं।
AI बहुत पावरफुल, लेकिन दिल की नहीं समझता
सुधा मूर्ति ने कहा कि AI बहुत ताकतवर तकनीक है और यह हर काम करने में कुशल है, लेकिन रचनात्मकता और कहानियां दिल से आती हैं। AI दिमाग की भाषा समझता है, दिल की नहीं। उन्होंने सलाह दी कि AI का उपयोग तकनीक, मौसम और कृषि जैसे क्षेत्रों में किया जाना चाहिए, लेकिन रचनात्मकता इंसान के मन और भावनाओं से ही संभव है।
डॉग गोपी पर लिखी कहानियां
सुधा मूर्ति ने अपने पालतू डॉग गोपी पर कई कहानियां लिखी हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि जब वे गोपी को घर लाई थीं, तो उनके पति नारायण मूर्ति ने कहा था कि “तुम्हें गोपी या मेरे बीच किसी एक को चुनना होगा”। लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि नारायण मूर्ति, गोपी के बिना खाना नहीं खाते।
सिंपल लाइफ का मंत्र
सुधा मूर्ति ने कहा कि जीवन को जितना सरल रखेंगे, उतना बेहतर होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर कोई चोर मेरे घर आएगा, तो उसे सिर्फ किताबें और पुरानी साड़ियां ही मिलेंगी, जो वह लेकर नहीं जाएगा”। उन्होंने सभी को सलाह दी कि महंगी चीजों से दूरी बनाएं और जीवन को सरल बनाएं।