Related Articles
मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब उनके ठहराव भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस अब नर्मदापुरम में भी रुकेगी। गुरुवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुरुवार शाम 7:26 बजे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यह ट्रेन पहुंची। राज्यसभा सांसद माया नरोलिया और लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 7:28 बजे रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्थानीय यात्रियों को मिलेगा फायदा
कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्यसभा सांसद माया नरोलिया ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, रेलवे के अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक रूप से किया गया है।
अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग
इस मौके पर व्यापारी कल्याण महासंघ ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने बिलासपुर-बीकानेर, जयपुर-चेन्नई, स्वर्ण जयंती और राप्ती सागर एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की। महासंघ के सचिव मनोहर बडानी ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों और व्यापारियों को लाभ होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्टेशन पर समय
- इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20911) – सुबह 10:22 बजे पहुंचेगी और 10:23 बजे रवाना होगी।
- नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (20912) – शाम 7:22 बजे पहुंचेगी और 7:23 बजे रवाना होगी।