Related Articles
सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। जिले में कुल 149 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12वीं में 26,465 और कक्षा 10वीं में 35,852 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिससे कुल 62,317 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इस सिलसिले में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर ने दिए परीक्षा की निष्पक्षता के निर्देश
बैठक में कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति रेंडमाइजेशन पद्धति से की गई है।
गोपनीयता बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंध
प्रश्नपत्रों का प्रेषण और वितरण 21 और 22 फरवरी को किया जाएगा। इन प्रश्नपत्रों को गोपनीयता से सुरक्षित रखने के लिए जिले के समन्वयक संस्थाओं पर स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे, जहां प्रश्नपत्रों के बॉक्स रखे जाएंगे।
संवेदनशील केंद्रों की व्यवस्था
जिले में 4 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं: पं. रविशंकर शुल्क, एमएलबी क्रं1, शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज और शासकीय हाई स्कूल चमेली चौक। वहीं, 5 संवेदनशील केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर, बिलहरा पुराना भवन, शाहपुर, शासकीय उमावि पिठौरिया और शासकीय बिलहरा नया भवन शामिल हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर 100 मीटर की दूरी से केवल परीक्षार्थी और परीक्षा में संलग्न लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।
पुलिस तैनाती
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर 5-5 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे, जबकि अन्य केंद्रों पर एक-एक पुलिसकर्मी रहेगा। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी वाहनों में पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।