Related Articles
भाजपा पर हमला
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने फिर से भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह के BCCI सचिव बनने पर तंज दिया है। संजय सिंह ने पूछा कि क्या अमित शाह के बेटे को क्रिकेट का बल्ला पकड़ना आता है, फिर भी वह BCCI के सचिव हैं।
निशाना प्रधानमंत्री और अमित शाह पर
संजय सिंह ने आगे कहा, “हमारे घर के बच्चे 17 साल में जवान बनते हैं और 21 साल में रिटायर हो जाते हैं, लेकिन मोदी जी को 73 साल में तीसरी बार मौका चाहिए और 21 साल का जवान रिटायर होकर घर पर बैठेगा। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। उनका कोई काम नहीं है बच्चे और दोस्तों को बढ़ाने के अलावा। हम देश का भविष्य बनाना चाहते हैं, वह अपने दोस्तों का।”

You