Related Articles
पटपड़गंज विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, भा.ज.पा. ने रविंद्र नेगी और कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
पटपड़गंज विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी का यहां कब्जा है। अब तक मनीष सिसोदिया इस सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह अवध ओझा को मैदान में उतारा है। भा.ज.पा. ने रविंद्र नेगी को एक बार फिर से मैदान में उतारा है, जो पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया से कड़ी टक्कर ले चुके थे। कांग्रेस ने अनिल चौधरी पर दांव लगाया है।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र एक प्रमुख आवासीय इलाका है, जिसमें मयूर विहार फेज-1, शशि गार्डन और पटपड़गंज गांव शामिल हैं। यहां के मध्यम वर्गीय परिवार, पूर्वांचली, पहाड़ी और गुर्जर समुदाय के वोटरों का अहम योगदान होता है, जो चुनाव परिणामों को प्रभावित करते हैं। आम आदमी पार्टी ने इसी कारण अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा है, जो पूर्वांचल से जुड़े हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।
2020 में मनीष सिसोदिया ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। उस समय, सिसोदिया को 70,163 वोट मिले थे, जबकि भा.ज.पा. के रविंद्र नेगी को 66,956 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मण रावत को महज 2,802 वोट मिले थे।
साल 2015 में भी मनीष सिसोदिया ने 75,477 वोट प्राप्त कर चुनाव जीतने में सफलता पाई थी। वहीं, भा.ज.पा. के विनोद कुमार बिन्नी को 46,716 वोट मिले थे।
अब 2025 में, पटपड़गंज एक वीआईपी सीट बन गई है, जहां अवध ओझा की सियासी यात्रा का आगाज हो रहा है।