Related Articles
गहलोत बोले – सीएम जुमलेबाजी में व्यस्त
राजस्थान में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर विवाद बढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन लोगों को नवंबर और दिसंबर महीने की सब्सिडी अब तक नहीं मिली है।
क्या है मामला?
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना में बदलाव किया था। इस योजना में सिलेंडर की कीमत घटाकर 450 रुपये कर दी गई थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाखों उपभोक्ताओं को नवंबर और दिसंबर की सब्सिडी नहीं मिली।
गहलोत का सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा –
✅ राजस्थान में “मोदी की गारंटी” फेल हो रही है और गरीब परेशान हैं।
✅ दो साल पहले मेरी सरकार ने उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
✅ हमारी सरकार ने समय पर सब्सिडी ट्रांसफर कर योजना को लागू किया था, लेकिन भाजपा सरकार में यह व्यवस्था ठप हो गई है।
68 लाख परिवारों को मिलना था फायदा
✅ राजस्थान में 1 करोड़ 7 लाख से ज्यादा परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में आते हैं।
✅ इनमें से 37 लाख परिवार पहले से ही उज्ज्वला या बीपीएल योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर ले रहे थे।
✅ 68 लाख नए परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलना था।
✅ सरकार पर इस योजना से 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला था।
➡ लेकिन अब लाखों लोगों को सब्सिडी नहीं मिलने से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।