Related Articles
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक आयोजित की गई। 10 से 25 फरवरी तक यह अभियान चलेगा, जिसमें जिले के सभी अधिकारियों को लोगों को दवा सेवन कराने के निर्देश दिए गए।
किन क्षेत्रों में दवा दी जाएगी?
मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित होगा। टीकमगढ़, बल्देवगढ़ और टीकमगढ़ शहर को छोड़कर बाकी चार ब्लॉकों – जतारा, पलेरा, पृथ्वीपुर और निवाड़ी में दवा दी जाएगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा
- 10, 11 और 13 फरवरी – बूथ डे मनाया जाएगा, जहां लोगों को दवा दी जाएगी।
- 15 से 21 फरवरी – घर-घर जाकर दवा खिलाने का अभियान चलेगा।
- 22, 24 और 25 फरवरी – मॉप-अप अभियान चलेगा, जिसमें छूटे हुए लोगों को दवा दी जाएगी।
- फाइलेरिया रोधी DEC और एल्बेंडाजोल दवा पूरी तरह सुरक्षित है।
दूसरी बैठक में मिली जिम्मेदारियां
5 फरवरी को निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
इसी तरह टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में भी बैठक हुई, जिसमें जतारा और पलेरा ब्लॉक में दवा सेवन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
स्वच्छता अभियान भी चलेगा
फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों लिधौरा, बूदौर, पलेरा और बेदऊ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए ताकि बीमारी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।