राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट 2025 पेश होने वाला है। यह बजट राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री, दिया कुमारी, पेश करेंगी।
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, जिसमें 18 फरवरी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। अब 19 फरवरी से एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया।
दिया कुमारी ने कहा कि पिछला बजट ऐतिहासिक था और इस बार भी डबल इंजन की सरकार बहुत अच्छा बजट पेश करेगी, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ खास होगा। उन्होंने कहा, “बस एक दिन का इंतजार है, जल्द ही राजस्थान का बजट आपके सामने होगा।”
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम और निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी, जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से विधायकों को रात्रि भोज भी दिया जाएगा।