कोटा के महावीर नगर इलाके में सात मई की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायर किया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की आरोपी प्रवृत्ति बड़ी चिंताजनक है और इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
अभी तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एयरगन और दिग्गज बाइक से तीनों आरोपियों ने फायर किया था। इन्होंने पूछताछ में दीपक प्रजापति को बताया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने बताया कि वे अलग पहचान बनाने के लिए ऐसा किया था और इससे लोगों में डर का माहौल बनाना चाहते थे। अब पुलिस इनके रिकॉर्ड खंगाले कर रही है।