भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जा रहा है। यह समिट 24 और 25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होगी। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी के लिए घास की कुटिया
मानव संग्रहालय में पीएम मोदी के लिए खास घास की कुटिया बनाई जा रही है। इसके अलावा, बरगद का एक कृत्रिम पेड़ भी तैयार किया गया है, जो मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष है। समिट के दौरान पीएम मोदी मंच पर नहीं बैठेंगे, बल्कि वे पहली पंक्ति में बड़े उद्योगपतियों के साथ रहेंगे।
विशाल एयर कूल्ड डोम तैयार
GIS के लिए 4,000 वर्गमीटर का विशाल एयर कूल्ड डोम बनाया गया है, जिसमें 3,000 से अधिक उद्योगपति और डेलीगेट्स बैठ सकेंगे।
- मंच पर कोई नहीं बैठेगा, पीएम मोदी केवल भाषण देने के लिए मंच पर आएंगे।
- पीएम के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम (राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा) भी प्रथम पंक्ति में बैठेंगे।
- पीएम लाउंज और सीएम लाउंज भी तैयार किए गए हैं, जो दो मंजिला होंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 23 फरवरी से यह पूरा इलाका स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की निगरानी में रहेगा। एसपीजी की टीम ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर लिया है।
विदेशी निवेशकों की होगी भागीदारी
GIS में 15 देशों के 500 से ज्यादा डेलीगेट्स शामिल होंगे, जिनमें अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय निवेशक भी होंगे। इनके लिए एक अलग एयर कूल्ड डोम बनाया गया है।
यह समिट मध्यप्रदेश में नए निवेश लाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है।