Related Articles
राजस्थान में मनरेगा के कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए, मनरेगा कार्मिक ग्रामीण विकास संघ ने प्रदेश के सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। अब संघ के पदाधिकारियों ने नियमित करने की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी शुरू करने के लिए रणनीति बनाई है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश मीना ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और विभाग के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना को इस निर्णय का आभार जताया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें संघ के साथ सरकार को जल्द से जल्द नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करनी चाहिए।
आपको बता दें कि ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए 4 हजार 966 पदों का सृजन किया है। इन पदों का सृजन विभाग के उप शासन सचिव की ओर से जारी आदेशों में किया गया है।