कानपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की दौड़ परीक्षा हो रही है, जिसमें अभ्यर्थी लगातार गिर रहे हैं और कई की हड्डियां टूट रही हैं। कई प्रतिभागियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनमें से एक अभ्यर्थी तो लक्ष्य के पास गिर पड़ा, लेकिन उसने घुटनों के बल घिसटते हुए दौड़ पूरी की। इस साहस को देखकर अधिकारी भी शाबाशी देने से खुद को रोक नहीं पाए।
अभ्यर्थियों के गिरने से गंभीर चोटें
पीएसी ग्राउंड, श्याम नगर, कानपुर में आयोजित इस दौड़ परीक्षा में कई अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गए। इनमें से 13 को अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 की हड्डियां टूटी पाई गईं। घायल अभ्यर्थियों में प्रेम प्रकाश (उन्नाव), शिवानी राजपूत (कन्नौज), सर्वेश कुमार (कानपुर देहात), देवेंद्र यादव (इटावा), धर्मेंद्र कुमार (कानपुर), सुमित कुमार और आशुतोष (फर्रुखाबाद) शामिल हैं।
देवेंद्र ने घिसटकर पूरा किया लक्ष्य
इटावा के देवेंद्र कुमार यादव दौड़ पूरी करने के 30 मीटर पहले गिर गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। घुटनों के बल घिसटते हुए उन्होंने 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी कर ली। इस जज़्बे को देखकर अधिकारियों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की। दौड़ पूरी करने के बाद देवेंद्र भावुक हो गए और रोने लगे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।