Related Articles
दौसा जिले के महवा थाना क्षेत्र में सोते हुए परिवार पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो बदमाशों की तलाश जारी है।
महवा में 14 मई को चार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से सोते हुए परिवार पर फायरिंग की थी। दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि परिवादी निजामुद्दीन ने महवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 मई की रात को महवा के मोटूका रोड स्थित अपने घर पर सोते समय बदमाशों ने फायरिंग की थी।
इस मामले की जांच के लिए महवा थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने दो बदमाशों, सौरभ शर्मा और दिलीप सिंह राजपूत, को गिरफ्तार किया है। उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।