Related Articles
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए 488 होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। ये गार्ड दर्शनार्थियों की सुरक्षा, मंदिर की व्यवस्था और अन्य सुरक्षा इंतजामों पर नजर रखेंगे। इससे मंदिर में अवैध रूप से पैसे लेकर विशेष दर्शन कराने जैसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
सीएम की घोषणा के बाद भर्ती को मिली मंजूरी
19 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि मंदिर की सुरक्षा अब होमगार्ड जवान संभालेंगे। इस घोषणा के बाद मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 488 होमगार्ड जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई। खास बात यह है कि इन पदों पर उज्जैन जिले के युवाओं को मौका मिलेगा।
- भर्ती पर सालाना 17 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसे महाकाल मंदिर समिति वहन करेगी।
- भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए वित्त विभाग की अंतिम अनुमति का इंतजार किया जा रहा है।
निजी सुरक्षा एजेंसी हटेगी या नहीं, अभी तय नहीं
फिलहाल मंदिर में एक निजी सुरक्षा एजेंसी तैनात है। यह तय नहीं हुआ है कि होमगार्ड की नियुक्ति के बाद इस एजेंसी को हटाया जाएगा या नहीं।
- अधिकारियों के अनुसार, होमगार्ड की तैनाती के बाद जरूरत का आकलन किया जाएगा।
- अगर निजी एजेंसी की जरूरत नहीं पड़ी, तो उन्हें महाकाल लोक में शिफ्ट किया जा सकता है।
जिले में कुल 650 होमगार्ड पद स्वीकृत
- उज्जैन जिले में कुल 650 होमगार्ड पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 210 पद रिक्त हैं।
- 35 होमगार्ड पहले से ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं।
- हाल ही में रतलाम, मंदसौर और नीमच से 35 और जवानों को बुलाकर ट्रेनिंग के बाद मंदिर में तैनात किया गया है।
- अब कुल 65 होमगार्ड मंदिर की सुरक्षा में लगे हुए हैं।
भर्ती व्यापमं या अन्य परीक्षा के माध्यम से होगी
- होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जाट के अनुसार 488 नए होमगार्ड जवानों की भर्ती व्यापमं या अन्य परीक्षा के माध्यम से होगी।
- अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा और ट्रेनिंग के बाद किया जाएगा।
- यह पूरी प्रक्रिया 3-4 महीने में पूरी होने की संभावना है।
होमगार्ड की शिफ्ट और ड्यूटी व्यवस्था
- महाकाल मंदिर और महालोक की सुरक्षा के लिए तीन कंपनियों में 488 जवान तैनात किए जाएंगे।
- हर गार्ड की ड्यूटी आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में होगी।
- इससे मंदिर और दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
महाकाल मंदिर में सुरक्षा को लेकर किए जा रहे इन बदलावों से दर्शनार्थियों को बेहतर और सुरक्षित अनुभव मिलेगा।