Related Articles
झालावाड़: अब होली पर शुद्ध और ताज़ी मिठाइयों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां और हर्बल गुलाल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके लिए जिला परिषद में विक्रय केंद्र खोला गया है और जिले के आठों ब्लॉकों में भी ये उत्पाद मिलेंगे।
प्राकृतिक हर्बल गुलाल से होगी होली
इस बार होली के लिए 100% हर्बल और त्वचा के अनुकूल गुलाल तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक फूलों के अर्क से बना है और इसमें कोई भी हानिकारक रसायन नहीं है।
➡️ गुलाल चार रंगों में उपलब्ध होगा।
➡️ 100-100 ग्राम के चार पैक का एक सेट 100 रुपए में मिलेगा।
शुद्ध मिठाइयों के दाम
जिला प्रशासन ने मिठाइयों की कीमतें भी तय कर दी हैं:
✔ बेसन चक्की – 300 रुपए/किलो
✔ बालूशाही – 380 रुपए/किलो
✔ बूंदी के लड्डू – 360 रुपए/किलो
✔ मठरी – 230 रुपए/किलो
✔ 750 ग्राम मिठाई गिफ्ट पैक – 300 रुपए
सभी मिठाइयां झालावाड़ सरस डेयरी के शुद्ध देसी घी से बनाई गई हैं। इन्हें सहकार भवन, जिला परिषद कार्यालय और मंगलपुरा स्थित सहकारी उपभोक्ता दुकान से खरीदा जा सकता है।
प्रशासन का उद्देश्य
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं, बल्कि जिले के लोगों को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद उपलब्ध कराना है। इस दौरान राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मदद से हर्बल गुलाल तैयार किया गया है, जिससे महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा।
अब इस होली पर शुद्ध मिठाइयों और प्राकृतिक रंगों के साथ त्योहार मनाइए!