Breaking News

राजपूत समाज की बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ते कदम प्रेरणादायक

प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

रविवार को जिला क्षत्रिय शिक्षा प्रचारणी समिति के तत्वावधान में बूंदी के अंतिम शासक कर्नल बहादुर सिंह की 105वीं जयंती और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम नैनवां रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हुआ, जहां 35 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों की उपस्थिति

समारोह के मुख्य अतिथि कोटा-बूंदी के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह हाड़ा थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने की। इस अवसर पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, कोटा हाड़ौती शिक्षा प्रचारिणी समिति के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह, झालावाड़ समिति के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, समाजसेवी महिपत सिंह हाड़ा और बलराज सिंह खींची सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी

पूर्व सांसद इज्यराज सिंह हाड़ा ने कहा कि राजपूत समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं, जो प्रेरणादायक हैं। विशेष रूप से बालिका शिक्षा को लेकर समाज की सोच सकारात्मक हुई है, जो एक अच्छा संकेत है। अन्य वक्ताओं ने भी कर्नल बहादुर सिंह के जीवन और उनके समाजहित में किए गए कार्यों को अनुकरणीय बताया

छात्रावास भवन का लोकार्पण

समारोह से पहले बहादुर सिंह सर्किल पर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण कर जयंती समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद नैनवां रोड पर नवनिर्मित अमर कंवर राजपूत बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया

संस्था के पदाधिकारियों की भागीदारी

कार्यक्रम में समिति सचिव नंद सिंह पीपल्या ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह धोवड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंदराज सिंह मालकपुरा, सभाध्यक्ष शिवराज सिंह पगारा, उपाध्यक्ष किशोर सिंह मोड़सा, गोपाल सिंह उमरच, बुन्देल सिंह डाबड़ी, महावीर सिंह कोडक्या, अर्चना कंवर सांवतगढ़, जनक सिंह जावटी, रघुवीर सिंह बीबनवां और भंवर सिंह भंवरदा ने अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह का सफल संचालन

इस अवसर पर जगदीश सिंह हाड़ा और संजय सिंह ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।

इस आयोजन ने राजपूत समाज में शिक्षा, विशेषकर बालिका शिक्षा के बढ़ते महत्व को उजागर किया और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

About admin

Check Also

राजस्थान के विश्वविद्यालयों में दो महीने से बैठकें ठप, शिक्षक भर्ती और पदोन्नति अटकी

बैठकों पर रोक से विश्वविद्यालयों में कामकाज प्रभावित राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?