भरतपुर में अवैध वसूली के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रविवार को भरतपुर के निकट लुधावई टोल प्लाजा के पास से आरटीओ के इंस्पेक्टर मनोज सिंघल समेत 5 गार्ड और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। ACB के डीजी बता रहे हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरटीओ का उड़न दस्ता वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है।
टीम ने टीम ने आरटीओ के दस्ते की गाड़ी की तलाशी ली और उसमें डेढ़ लाख रुपए मिले। इसके बाद ACB ने आरटीओ की टीम को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए भरतपुर ACB कार्यालय ले गया। इस मामले में अब ACB ने आरटीओ के इंस्पेक्टर और गार्डों से पूछताछ की है और उनसे आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक बाकी 75 हजार रुपए की बात स्पष्ट नहीं हो पाई है, और इस मामले की जांच जारी है।