जयपुर में स्थित दुर्गापुरा के होटल फ़र्न में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नारायणा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया। उज्जैन से आए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष देवेंद्र कांसल ने नव गठित कार्यकारिणी की शपथ विधि की।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदय रोग और न्यूरोलोजी के विषयों पर बातचीत की। नारायणा हॉस्पिटल के डॉ देवेंद्र श्रीमाल ने हृदय रोग से बचाव और उपचार के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी, जबकि डॉ वैभव माथुर ने न्यूरोलोजी के महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया। साथ ही, सभी व्यवस्थाओं को संचालन करने के लिए विकास शर्मा और परीश जैन ने महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया।
समारोह के अंत में, सम्यक ग्रुप जयपुर के अध्यक्ष डॉ इन्द्र कुमार जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समारोह में नए सदस्यों की भी शामिलता हुई।