जयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम हेरिटेज पूरी तैयारी कर रहा है। शहर में गंदगी फैलाने वालों पर पेनल्टी लगाने के साथ-साथ नगर निगम लगातार विशेष सफाई अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत प्रमुख पर्यटक स्थलों को साफ और सुंदर बनाने की कोशिश हो रही है।
इस कड़ी में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नाहरगढ़ वन क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया है। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक कनक वृंदावन घाटी से नाहरगढ़ किले तक 8 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में सफाई की जाएगी। इस अभियान में IAS, RAS, RPS, RMS समेत सैकड़ों अधिकारी, कर्मचारी और जयपुर के निवासी हिस्सा लेंगे।
करतार सिंह बने नोडल ऑफिसर
नगर निगम हेरिटेज के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रौनक बैरागी ने बताया कि हवामहल-आमेर जोन के उपायुक्त करतार सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इसके साथ ही सभी जोन उपायुक्त और शाखा प्रभारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि सफाई अभियान में शामिल होने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।
जलमहल पर पार्किंग और हेल्प डेस्क
श्रमदान में आने वाले लोगों के लिए जलमहल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां से टीमें बनाकर निगमकर्मी और शहरवासी सफाई के लिए जाएंगे। नगर निगम द्वारा दो जगह हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।
सफाई के जोन और टीमें
सफाई के लिए कनकघाटी टी प्वाइंट से नाहरगढ़ किले तक के पूरे मार्ग को दस जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 100 से 150 लोगों की टीम सफाई करेगी। हर 500 मीटर पर सफाई का जोन बनाया गया है और जोन प्रभारी अपनी टीम के साथ सफाई करेगा। इनके साथ नगर निगम के हूपर भी होंगे।
जनता से भागीदारी की अपील
हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस विशेष सफाई अभियान में सभी को मिलकर श्रमदान करना चाहिए। पर्यावरण को संरक्षित करने और जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए आम जनता को भी 5 जून को नाहरगढ़ में होने वाले सफाई अभियान में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वे अपने शहर को नंबर वन बनाने में अपना योगदान दे सकें।