भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नीट परीक्षा के रिजल्ट को रिवाइज करने और पेपर लीक के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर अपना विरोध जताया। उन्होंने एनटीए द्वारा जारी रिजल्ट की पुनः जांच कर रिवाइज करने की मांग की और कोटा में हुई हालिया आत्महत्या के लिए भी एनटीए को जिम्मेदार ठहराया।
एनएसयूआई ने सरकार से मांग की कि वह इस मामले पर जल्द संज्ञान ले और पेपर लीक प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द ठोस कदम नहीं उठाती है, तो पूरे प्रदेश में एनएसयूआई के बैनर तले बड़े आंदोलन किए जाएंगे।