राज्य की भजनलाल सरकार ने बजट से एक दिन पहले राजस्थान रोडवेज की AC बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। अब जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को AC बस में 28 रुपए तक ज्यादा किराया देना होगा। किराया प्रति किलोमीटर 10 पैसे बढ़ाया गया है।
राजस्थान रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (यातायात) द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, पहले एक यात्री का किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर था, जिसे अब बढ़ाकर 1.65 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के कारण जयपुर से दिल्ली की दूरी लगभग 280 किलोमीटर होने के कारण, किराए में 28 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ा हुआ किराया 10 जुलाई की रात से लागू हो गया है।