बारां। राजस्थान के बारां जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगलवार सुबह 11 बजे नेशनल हाईवे-27 पर आमापुरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है।
हादसे का कारण
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि हादसा गायों को बचाने के चक्कर में हुआ। ओवरब्रिज पर सड़क पर गाय बैठी हुई थी, जिसे देखकर आगे चल रही बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर ने गायों को बचाने के लिए जैसे ही बस की लाइन चेंज की, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे आगे वाली बस पलट गई।
मृतक और घायल
हादसे में चजवा निवासी मुकेश प्रजापति (34) और टोंक निवासी नरेश (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें 8 की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुंडी सकरावदा निवासी कैलाश बाई, मुंडला निवासी दिनेश, अहमदी निवासी नितेश, अटरू निवासी सुरेंद्र सिंह, बाबूलाल, बजरंग गढ़ निवासी गुड्डी बाई, नंदकिशोर, जगन्ननाथी बाई शामिल हैं।
यातायात पर प्रभाव
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला। पुलिस और जिला कलेक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से बस को हटाकर नीचे दबे व्यक्ति के शव को निकाला। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
अन्य विवरण
हादसे में एक गाय की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आगे चल रही बस छबड़ा से बारां जा रही थी और पीछे की बस नाहरगढ़ से बारां के लिए ही जा रही थी। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।