जयपुर में एक युवक ने बेडशीट से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर उसे वॉट्सऐप स्टेटस पर डाला। इस वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए गांव के एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के चाचा ने पुलिस में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानसरोवर थाने के हेड कॉन्स्टेबल घासीराम ने बताया कि 24 वर्षीय नवदीप सिंह चौहान, जो गंगापुर सिटी के बालघाट का रहने वाला था, ने सुसाइड कर लिया। वह जयपुर के मानसरोवर स्थित नारायण विहार में एक फॉर्म हाउस में रहकर बजरी रॉयल्टी का काम करता था। 17 जुलाई की रात नवदीप ने अपने कमरे में बेडशीट से फांसी लगाकर जान दे दी। अगले दिन सुबह उसके साथी जब वहां पहुंचे, तो उसे कमरे में लटका हुआ पाया।
पुलिस को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
सुसाइड से पहले वीडियो नोट बनाया
नवदीप के चचेरे भाई हंसराज सिंह ने बताया कि नवदीप ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड वीडियो नोट बनाया था और उसे अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर डाला था। जब परिचितों ने स्टेटस देखा तो उन्होंने उसे फोन कर बताया, लेकिन नवदीप ने किसी का फोन नहीं उठाया। जब उसके दोस्तों ने फॉर्म हाउस जाकर देखा, तो सुसाइड का पता चला।
वीडियो में नवदीप ने गांव के रहने वाले राजेश शर्मा उर्फ खिल्लू बामण को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। उसने कहा, “मैं खिल्लू पंडित की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। राजेश शर्मा मेरे गांव का है और उसी की वजह से मैं यह कदम उठा रहा हूं।” मृतक के चाचा विरेन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।