सीकर जिले के रींगस कस्बे में मध्यरात्रि करीब 2 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई, जब जयपुर से सीकर की ओर जा रहे ट्रक की भिड़ंत सड़क किनारे खड़े एक खराब कंटेनर से हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी एएसआई राजेंद्र प्रसाद चाहर ने बताया कि जब उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे। वहां ट्रक चालक केबिन में फंसा हुआ था। कड़ी मेहनत के बाद क्रेन की मदद से उसे निकाला गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, अस्पताल में पहुंचने से पहले ही चालक, बांदीकुई निवासी अनिल योगी ने दम तोड़ दिया।
शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रक, जो आलू की बोरियों से भरा हुआ था, की भिड़ंत सड़क किनारे बंद स्थिति में खड़े कंटेनर से हुई। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस थाने पर सुरक्षित रखा गया है।