जयपुर: सांगानेर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। रात करीब 10:25 बजे चोरडिया पेट्रोल पंप के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर निजी बस के नीचे आ गई। बाइक बस के नीचे फंस गई और घिसटते हुए आग लग गई। गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते साइड में गिर गया और जलती बस की चपेट में नहीं आया।
बस में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि बस और बाइक दोनों जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और दो दमकलों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थानाप्रभारी हिम्मत सिंह के मुताबिक, बाइक के बस से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। बस जयपुर से फर्रूखाबाद के बीच चलती है। हादसे के वक्त बस में 2-3 सवारियां और चालक-परिचालक थे, लेकिन वे सभी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए।
फायर अधिकारी दिवांग यादव ने बताया कि आग की सूचना रात 10:30 बजे मिली थी और तुरंत दो दमकलों को भेजा गया। पेट्रोल पंप के पास बस में आग लगने से लोग काफी डरे हुए थे, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से चहल-पहल कम थी।