Breaking News

शरद पवार की पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, परांडा सीट पर आमने-सामने एनसीपीएसपी और शिवसेना यूबीटी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, परांडा सीट पर एनसीपीएसपी और शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे, जहां दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

महाविकास अघाड़ी का सीट बंटवारा और आपसी विवाद

महाविकास अघाड़ी के तीन घटक दल – शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस ने आपस में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन कुछ सीटों पर अब भी विवाद बना हुआ है। शिवसेना यूबीटी ने हाल ही में वार्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव, और विलेपार्ले से संदीप नाइक को उम्मीदवार घोषित किया है।

परांडा सीट पर एमवीए में आंतरिक संघर्ष

परांडा सीट पर शिवसेना यूबीटी ने राहुल पाटिल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनसीपीएसपी ने राहुल मोटे को प्रत्याशी घोषित किया है। इस तरह महाविकास अघाड़ी की ओर से इस सीट पर दो उम्मीदवार आमने-सामने होंगे।

एनसीपीएसपी की दूसरी लिस्ट के उम्मीदवार

  • एरंडोल – सतीश अण्णा पाटील
  • गंगापूर – सतीश चव्हाण
  • शहापूर – पांडुरंग बरोरा
  • परांडा – राहुल मोटे
  • बीड – संदीप क्षीरसागर
  • आर्वी – मयुरा काले
  • बागलान – दीपिका चव्हाण
  • येवला – माणिकराव शिंदे
  • सिन्नर – उदय सांगले
  • दिंडोरी – सुनीता चारोस्कर
  • नाशिक – पूर्व गणेश गीते
  • उल्हासनगर – ओमी कलानी
  • जुन्नर – सत्यशील शेरकर
  • पिंपरी – सुलक्षणा शीलवंत
  • खडकवासला – सचिन दोडके
  • पर्वती – अश्विनीताई कदम
  • अकोले – श्री अमित भांगरे
  • अहिल्या नगर शहर – अभिषेक कलमकर
  • मालशिरस – उत्तमराव जानकर
  • फलटण – दीपक चव्हाण
  • चंदगड – नंदिनीताई भाबुलकर कुपेकर
  • इचलकरंजी – मदन कारंड

इस लिस्ट के जारी होने के बाद चुनावी मैदान में एनसीपीएसपी के उम्मीदवार तैयार हैं।

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश का बजट कर्ज में डूबा, हर व्यक्ति पर 60,000 रुपये का बोझ

मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Channel 009
help Chat?