Related Articles
धनतेरस और दिवाली के समय भीड़ को संभालने के लिए गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस ने डाइवर्जन लागू किया है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 31 अक्टूबर की रात 12 बजे तक यह व्यवस्था रहेगी। इस दौरान कई रूटों पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध रहेगा ताकि बाजार जाने वाले लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
डाइवर्जन के नियम:
- कालीमंदिर से गोलघर – लोडर, ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित।
- कचहरी चौराहा से गणेश चौराहा – इसी तरह की बंदिशें।
- शास्त्री चौराहा, घोष कम्पनी, नार्मल टैक्सी स्टैंड – इन सभी क्षेत्रों में ऑटो, ई-रिक्शा और लोडर की एंट्री बंद रहेगी।
भारी वाहन के लिए मार्ग
रोडवेज बस, ऑयल-गैस टैंकर और अन्य बड़े वाहन को विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज आदि से होकर रूट दिया गया है। फरेंदा और पीपीगंज से आने वाले भारी वाहन बरगदवा चौराहा से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
पार्किंग स्थल
- मल्टीलेवल पार्किंग – जलकल गोलघर
- सिनेमा रोड पर यूनाइटेड टॉकीज के सामने
- कचहरी टाउनहाल मैदान
- अन्य प्रतिष्ठान और क्लब की पार्किंग में वाहन खड़ा करने की सलाह दी गई है, नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाएगा।