Related Articles
धनतेरस के दिन, मंगलवार को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक, जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। परकोटा क्षेत्र में संजय सर्कल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट और रामगढ़ मोड़ से सिटी/मिनी बसों का प्रवेश बंद रहेगा।
धनतेरस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और बाजारों की रौनक देखने आएंगे, जिससे मुख्य सड़कों पर भीड़ और ट्रैफिक दबाव रहेगा। इसी को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। मालवाहक वाहन भी परकोटा, संसार चन्द्र रोड, एमआई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, और एमडी रोड पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
एमआई रोड और अशोका मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक भी आवश्यकतानुसार लागू किया जा सकता है। परकोटा आने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग और रामलीला मैदान में कर सकते हैं। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार और चांदपोल बाजार के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
इसके अलावा, सुबह 10 बजे से बापू बाजार, नेहरू बाजार और इंदिरा बाजार में चारपहिया वाहनों के लिए नो-व्हीकल ज़ोन रहेगा।