मध्य प्रदेश के इंदौर में एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने घर के बाहर रंगोली बना रही 21 साल की युवती और 13 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे के बाद कार में सवार दोनों युवक कार छोड़कर भाग गए। यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। आरोप है कि पुलिस सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने कार नंबर MP 09 ZW 7287 के आधार पर ड्राइवर की पहचान कर ली है। कार का मालिक तुषार अग्रवाल, हुकुमचंद कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।