सारांश
इस बार दो दिन धनतेरस होने के कारण जयपुर के बाजार में कारोबारियों का जोश देखने लायक है। इन दो दिनों में जयपुर में लगभग 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा चांदी खरीदी जाती है, और इस बार करीब दो हजार किलो चांदी के सिक्के और नोट बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं।
विस्तार से
आज धनतेरस है और यह बुधवार दोपहर तीन बजे तक रहेगी, जिससे जयपुर के बाजारों में दो दिन तक जमकर खरीदारी हो रही है। सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई है। जयपुर में इस धनतेरस के मौके पर लगभग दो हजार किलो चांदी की बिक्री का अनुमान है।
हाल ही में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया था, लेकिन धनतेरस से ठीक पहले इनमें करेक्शन देखने को मिला। पिछले एक साल में सोने ने 33% और चांदी ने 40% तक का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का रुझान चांदी की ओर बढ़ा है। पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61 हजार रुपये थी, जो अब 80 हजार रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। वहीं, चांदी की कीमत भी 70 हजार रुपये प्रति किलो से बढ़कर एक लाख रुपये को पार कर गई है।
सोने-चांदी की शुद्धता जांचने के लिए
जयपुर में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के करीब 22 हॉलमार्क सेंटर हैं। यहां आप मात्र 50 रुपये में अपनी ज्वैलरी या किसी भी प्रकार के सोने-चांदी के आभूषण की शुद्धता जांच सकते हैं। ये सेंटर जौहरी बाजार, सीतापुरा, वैशाली नगर, चांदपोल बाजार, वीकेआई, झोटवाड़ा और एमआई रोड जैसे प्रमुख इलाकों में स्थित हैं।
व्यापारियों की राय
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस बार दो धनतेरस होने के कारण खरीदारी में पिछले साल के मुकाबले लगभग 40% की वृद्धि होगी। सोने-चांदी की कीमतों में भविष्य में गिरावट की संभावना नहीं है, इसलिए लोग इसे निवेश के तौर पर और शुभता के प्रतीक के रूप में खरीद रहे हैं।